अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ने की सबसे बड़ी कर कटौती की घोषणा

गाँव कनेक्शन | Apr 27, 2017, 09:11 IST

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने आज व्यापार एवं व्यक्तिगत श्रेणियों, दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिए कर कटौती की घोषणा की। साथ ही इसे अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक बताया।

ट्रम्‍प मौजूदा टैक्‍स रेट की दर को कम करने की तैयारी में हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन के चुनावी वादे में कर की दर में कटौती करने का वादा शामिल था। नए कर प्रस्ताव के तहत कॉरपोरेट कर को मौजूदा 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत कर की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना इस घोषणा में शामिल है।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन ने बताया कि ट्रम्‍प अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्‍ट्रपति ने इस फैसले से यूएस में रोजगार के मौके बढ़ाने और मिडिल क्‍लास का लाइफस्‍टाइल बेहतर बनाने के अपने वादे को पूरा करने के अपने वादे को निभाया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह टैक्‍स रिफॉर्म इसी साल लागू हो सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • America Presidential elections
  • रोजगार
  • U.S. President Donald Trump
  • कर कटौती
  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प
  • चुनावी वादा अमेरिका
  • कॉरपोरेट कर
  • मृत्यु कर
  • व्यक्तिगत कर
  • tax-deduction
  • corporate tax