एनबीआरआई में लगी गुलदाउदी और कोलियस प्रदर्शनी, प्रकृति प्रेमियों का लगा जमावड़ा

Divendra Singh | Dec 08, 2018, 13:27 IST

सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में दो दिवसीय गुलदाउदी और कोलियस के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

लखनऊ। गुलदाउदी और कोलियस जैसे फूलों के प्रेमियों के लिए एनबीआरआई में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है।

यह प्रदर्शनी आम जनता को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे वे गुलदाउदी और कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक कट-फ्लावर्स की किस्मों और इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही गुलदाउदी के फूलों से बना भारत का मानचित्र प्रदर्शनी में एक मुख्य आकर्षण हैं।

RDESController-1638


RDESController-1639


RDESController-1640


RDESController-1641


RDESController-1642














Tags:
  • nbri
  • CSIR
  • flower