UP Board Results: यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर के रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं पता

गाँव कनेक्शन | Jul 31, 2021, 04:03 IST
10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
up board
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं, हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

इस बार यूपी बोर्ड में कक्षा 10वीं, 12वी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

रिजल्ट आने के बाद भी अगर छात्र-छात्राएं अपने अंकों में सुधार चाहेंगे तो वे बिना परीक्षा शुल्क के अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी होती हैं और कुछ में आंतरिक मूल्यांकन, इसके लिए स्केलिंग की व्यवस्था लागू की गई है।

इस वर्ष हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्रीबोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया गया है।

12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े गए हैं।

Tags:
  • up board
  • up board exam 2021
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.