0

अब शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर नजर रखेंगे गाँव के चौकीदार

गाँव कनेक्शन | May 07, 2018, 14:02 IST
supreme court
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने नया तरीका इजाद किया है। अब शादी के दौरान फायरिंग को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने चौकीदारों को जिम्मेदारी सौंपी है। गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा ने जोन के सभी एसपी को पत्र लिखकर थानेदार से लेकर चौकीदार तक की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया है।

बीते दिनों लखीमपुर में हुए हादसे के बाद एडीजी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि इस बाबत आज मैरिज हाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। वहीं, गांवों में चौकीदारों के साथ जल्द बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि एडीजी दावा शेरपा का पत्र मिल चुका है और एडीजी के निर्देश में मैरिज हाउस मालिकों के साथ बैठक करने और मैरिज हाउस तत्काल सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड लगाने का आदेश दिए है।

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी मैरिज हाल में हर्ष फायरिंग की घटना से हादसा होता है तो मैरिज हाउस मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शलभ माथुर कहते हैं कि गांवों में चौकीदार बिन बुलाए मेहमान की तरह समारोह में मौजूद रहेंगे और हर्ष फायरिंग की सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे। वहीं, शहर में हल्का सिपाही इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।

उल्लेखनीय है शादी समारोहों के दौरान की गई फायरिंग में कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • supreme court
  • Harsh Firing

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.