अमेरिका ने यात्रा प्रतिबंध किया स्थगित, फैसले को देगा चुनौती

गाँव कनेक्शन | Feb 05, 2017, 09:50 IST

वाशिंगटन (एपी)। अमेरिकी सरकार ने शरणार्थियों और प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को लागू करना स्थगित कर दिया है और कहा कि वह इस आदेश पर रोक लगाने वाली एक अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगी।

वाशिंगटन के एक फेडरल जज ने इस प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाकर व्हाइट हाउस को झटका दिया था। इसके एक दिन बाद ही अमेरिकी सरकार ने इस आदेश को लागू करना स्थगित कर दिया। राष्ट्रपति ने एक सप्ताह पहले सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किये थे।

व्हाइट हाउस इस प्रतिबंध को फिर से लागू करने पर काम कर रहा है। दूसरी ओर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त किये गये अमेरिकी डिस्ट्रक्टि जज जेम्स रॉबर्ट की खिल्ली उडाते हुये उन्हें ‘तथाकथित जज' बताया और कहा कि उनका ‘बेतुका' फैसला पलट जाएगा।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चूंकि एक जज ने प्रतिबंध हटा दिया है, कई सारे बुरे और खतरनाक लोग हमारे देश में घुस सकते हैं। एक भयानक फैसला।'' व्हाइट हाउस ने बताया कि न्याय विभाग इस फैसले को चुनौती देगा।

Tags:
  • Washington
  • President Donald Trump
  • White House
  • US Government
  • Federal Judge