वैष्‍णो देवी भवन के पास भूस्‍खलन, दर्शन के लिए वीआईपी गेट खोला गया

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:08 IST

जम्मू। कश्मीर के कटरा में लगातार बारिश होने के चलते वैष्णोदेवी भवन के पास लैंडस्लाइड की ख़बर है। लैंडस्लाइड होने के बाद मंदिर प्रशासन ने यात्रा मार्ग में तब्दीली कर दी है। भूस्‍खलन के चलते कई रास्‍ते बदले दिए गए हैं। वहीं वैष्‍णोदेवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी गेट खोल दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी भवन मार्ग पर रविवार को भूस्खलन से जमीन का एक हिस्सा खिसक गया था। वहां अभी भी मरम्मत का काम जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड ने माता वैष्णो देवी की यात्रा का रास्ता बदल दिया है।


Tags:
  • India