0

मौसम विभाग का 'ऑरेंज अलर्ट': मौसम विभाग के Alert's के कलर कोड का अर्थ क्या होता है?

Preeti Nahar | Jan 27, 2026, 18:26 IST
Share
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे क्षेत्रों में मौसम बिगड़ने की आशंका है। पहाड़ों पर भारी बारिश और हिमपात हो सकता है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि, तेज हवाएं और मध्यम बारिश की संभावना है।
Mausam Alert  रंगों का क्या है मतलब
Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल-प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी मध्य-प्रदेश में मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही आर्टिकल में ये भी जानिए की मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्टों के रंगों का अर्थ क्या होता है।

भारतीय मौसम विभाग का अपडेट
भारतीय मौसम विभाग का अपडेट

पहाड़ों पर भारी बारिश और हिमपात (Snowfall) का अलर्ट

पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ों पर भारी बारिश और हिमपात (Snowfall) हो सकता है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावाना है। बता दें कि सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। नारनौल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना जताई थी जिसके बाद बारिश शुरू हो गई।

पंजाब और हरियाणा में कल शीत लहर

ओलावृष्टि
ओलावृष्टि
भिवानी में बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि इस समय सरसों की फसल में पीले फूल आ चुके हैं। ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से सरसों के फूल झड़े हैं, जिसका फसल उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। बार करें शीत लहर या Cold Wave की तो पंजाब और हरियाणा में कल शीत लहर देखे जाने की संभावना है। वहीं हिमाचल-प्रदेश में आज दिनभर मौसम में ठंड बनी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ उत्तरी पूर्वी मध्य-प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी उत्तर-प्रदेश में शाम का मौसम खराब रहेगा। दिल्ली में भी आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ दिनभर में 2 से 3 बार हल्की बारिश होने वाली है।

ये तो रहा मौमस का अपडेट, अब जानिए मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट जारी किए जाते हैं उनका अलग-अलग रंग होता है, इन रंगों का आखिर मतलब क्या होता है।

मौसम का कलर कोड क्या बताता है?

मौसम का कलर कोड क्या बताता है?
मौसम का कलर कोड क्या बताता है?<br>
आपने ज़रूर सुना होगा कि मौसम विभाग ने लाल, पीला, हरा अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है इन रंगों का मतलब क्या होता है? ये रंग क्या संकेत देते हैं?

हरा कोड (Green)

जब मौसम सामान्य होता है और किसी भी ख़तरे की संभावना नहीं होती, तब IMD हरे रंग का अलर्ट देता है। इसका मतलब होता है कि घबराने की कोई बात नहीं है। आप अपने रोज़मर्रा के काम आराम से कर सकते हैं।

पीला कोड (Yellow)

यह कोड बताता है कि मौसम थोड़ा बिगड़ सकता है। हल्की बारिश, धुंध या हल्की आँधी की संभावना रहती है। ऐसे में आपको सावधानी रखनी चाहिए, मौसम अपडेट्स पर नज़र रखनी चाहिए और ज़रूरी काम पहले निपटा लेने चाहिए।

नारंगी कोड (Orange)

नारंगी रंग की चेतावनी गंभीर होती है। इसका मतलब है कि मौसम ज़्यादा बिगड़ सकता है, जैसे तेज़ बारिश, तूफ़ान या बिजली गिरने की आशंका। इस स्थिति में बाहर निकलने से बचें, घर में ज़रूरी सामान रखें और आपात स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें।

लाल कोड (Red)

लाल कोड सबसे ज़्यादा ख़तरनाक होता है। इसका मतलब है कि मौसम से जान-माल का बड़ा नुक़सान हो सकता है, जैसे बाढ़, भारी तूफ़ान या तेज़ हवाएँ। जब यह अलर्ट आए तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ, सरकार और आपदा विभाग की बात मानें और घर से बाहर बिल्कुल न निकलें।
Tags:
  • मौसम विभाग का 'ऑरेंज अलर्ट
  • IMD Alert Colors
  • अलर्ट के रंगों का क्या मतलब
  • meaning of alert colors and why they are issued
  • पहाड़ों पर भारी बारिश और हिमपात (Snowfall)
  • मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि
  • आपके इलाके का मौसम अपडेट

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2026 All Rights Reserved.