0

CricketWorldCup2019: फ्री हिट पर क्‍यों आउट हो गए क्रिस गेल?

गाँव कनेक्शन | Jun 07, 2019, 13:44 IST
लखनऊ। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचकारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया।
#ICC Cricket World Cup 2019
लखनऊ। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचकारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया।

RDESController-431
RDESController-431


हालांकि मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया जब न्यूजीलैंड के अंपायर क्रिस गैफने की गलती की वजह से क्रिस गेल आउट हो गए। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने आईसीसी को फटकार लगानी शुरू कर दी।

दरअसल बात ऐसी थी कि वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्रिस गेल को यॉर्कर गेंद फेंकी, जो कि नो बॉल थी। लेकिन अंपायरिंग कर रहे क्रिस गैफने ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उसे नो बॉल नहीं दिया। बड़ी बात ये हुई कि अगली ही गेंद पर क्रिस गेल बोल्ड हो गए।

RDESController-432
RDESController-432


अगर क्रिकेट नियम की बात करें तो यह गेंद फ्री हिट होती अगर अंपायर ने उससे पहले वाली गेंद को नो बॉल देते।

इससे पहले भी क्रिस गैफने ने गेल को लेकर दो गलत फैसले दिए। मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में उन्होंने गेल को एक बार कैच आउट दिया तो दूसरी बार एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, लेकिन गेल DRS की मदद से बच गए थे। हालांकि अगले ही ओवर में गेल को गैफने की बड़ी गलती के कारण ही आउट होना पड़ा।



Tags:
  • ICC Cricket World Cup 2019
  • Cricket World Cup 2019

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.