नुक्कड़ नाटक के जरिए स्कूल के बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक

गाँव कनेक्शन | Apr 16, 2019, 12:46 IST
#YouTube
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । कई बार लोग वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी वोट देने नहीं जाते हैं, कोई न कोई बहाना बना लेते हैं, लेकिन आपका एक वोट सरकार बना सकता है। ऐसी ही बहुत सी बातों को लेकर स्कूल के छात्र-छा‍त्राओं ने लोगों को जागरूक किया।

बाराबंकी के जिलाधिकारी चंद्रभानु त्रिपाठी ने कहते हैं, "जनपद में सभी संगठन और अध्यापक जागरुकता का कार्यक्रम चला रहे हैं, इसी कड़ी में आज मिलेनियम स्कूल के बच्चों द्वारा, कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया
RDESController-599
RDESController-599


बच्चों के जागरूकता कार्यक्रम में अध्यापिका अंजलि मिश्रा ने कहा, "जब बच्चे आप से कह रहे हैं कि मतदान करो, मतदान के दिन आप घर मे मत बैठिए तो मुझे लगता है कि बिल्कुल मतदाता जागरूक होगा। बच्चों को सराहनीय प्रयास से मुझे लगता है मतदाता जागरूक होगा, शायद हमारी बातें जनता तक पहुंच रही हैं और जनता जागरूक भी हो रहे हैं।"

Tags:
  • YouTube
  • Swayam Story
  • SwayamProject
  • BARABANKI

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.