आखिर हड़ताल पर क्यों जा रहे बैंक कर्मचारी? प्रस्तावित निजीकरण का क्या होगा असर?

गाँव कनेक्शन | Mar 13, 2021, 09:38 IST
गांव कनेक्शन की इस डिजिटल चौपाल में आज हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि लाखों बैंक कर्मचारी हड़ताल करने जा रहे हैं।
#Bank strike
सरकारी क्षेत्र की दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में देशभर के सरकारी क्षेत्र की बैंकों के कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। बैंक कर्मचारी केंद्रीय बजट में विनिवेश की बात आने के बाद से लगातार विरोध जता रहे हैं। आज गांव कैफे में हम इसी चर्चा कर रहे हैं।

गांव कनेक्शन की इस डिजिटल चौपाल में आज हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि लाखों बैंक कर्मचारी हड़ताल करने जा रहे हैं।

351899-whatsapp-image-2021-03-13-at-130609
351899-whatsapp-image-2021-03-13-at-130609

आज के बेहद खास शो में हमारे मेहमान हैं-


कॉमरेड एस. नागराजन, राष्ट्रीय महासचिव, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसो. (AIBOA)

संदीप अखौरी, संयुक्त संयोजक, इंडियन बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (IBOF)

भोलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव, ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन, संजीव पटेल, संयुक्त महासचिव, AIRRBOF (यूपी)

संजीब कुमार दलाई, ब्रांच मैंनेजर, ग्रामीण बैंक, पश्चिम बंगाल

संबंधित खबर यहां पढ़ें-

Tags:
  • Bank strike
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.