आज का हर्बल नुस्खा: लू के असर से बचाता है कटहल

डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2016, 16:13 IST

ग्रामीण अंचलों में सब्जी और फल के तौर पर खाया जाने वाला कटहल कई तरह के औषधीय गुणों से भरा है। कटहल के फलों में कई महत्वपूर्ण प्रोटीन्स, कार्बोहाईड्रेड्स के अलावा विटामिन्स भी पाए जाते है। पके हुए फलों को खाने से शरीर को ताजगी मिलती है और यह गर्मियों में लू के दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने में बेहद कारगर होता है।


Tags:
  • India