बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं

गाँव कनेक्शन | Feb 07, 2017, 17:29 IST
Self-confidence
आत्मविश्वास जीवन में सुरक्षा और कामयाबी के लिए बहुत जरूरी है, इसके लिए ना ही दवा आती है और ना ही ये रातों रात आती है। इसके लिए सबसे ज्यादा परवरिस का तरीका जरूरी है, डर और नकारात्मकता इसके दुश्मन हैं इसको बदलने के कुछ तरीके हैं।

  • जब भी बच्चे मेहनत करें, आप उनकी तरीफ करें, चाहे जीत हो या ना हो उनके छोटे छोटे प्रयासों को नजर अन्दाज ना करें।
  • हर कदम पर उनका साथ न दे , बुरी बातों को पास करने के लिए उनको भी निर्णय लेने का मौका दें, बहुत जल्दी हल मत दें।
  • प्रयास करने की आदत उनमें डालें, उससे ही उनके अंदर काम करने की क्षमता आएगी। लेकिल बहुत ज्यादा उनपर दबाव ना डालें। उनकी क्षमताओं पर यकीन करें।
  • बचपन से उनपर बड़ों वाली उम्मीदें ना करें, बहुत ज्यादा उम्मीदों से वो प्रोत्साहित महसुस नहीं होता है और हारने का एहसास होता है।
  • उनके अन्दर जो नई चीजें जानने की इच्छा है उसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करो हो सकता है कि वो आपसे बहुत सवाल करेंगे पर ये अच्छा है। इसका मतलब है कि वो अपने दिमाग इस्तेमाल करने की राह पर हैं और उनको ये बात समझ में आ गई है कि कौन सी चीजें जाने के लायक हैं।
  • बच्चों को शार्ट-कट रास्ते ना बताएं, खास व्यवहार करने से बच्चों को लगता है कि आप उनपर यकीन नहीं करते हैं।
  • कभी भी उनके काम की बुराई ना करें, अगर उनमें कोई कमी है तो उस कमी को कैसे सुधारना है उस पर ध्यान दें। मां-बाप के बुराई के कारण बच्चे अपनी इज्जत करना छोड़ देते हैं और उनके अन्दर से आगे बढ़ने की प्रेरणा कम हो जाती है।
  • उनकी गलतियों को सीढ़ी समझ कर उनको आगे बढ़ने की प्ररेणा दें उससे क्या सीखते हैं और किस तरह उसे सुधारते हैं। ये बताएं कि गलतियों से डरना नहीं है।
  • उनको नई चीजों का सामना करना सिखाए उनके अंदर नई चीजें सिखने की इच्छा जागेगी।
  • जो चीजें आपको आती हैं, वो उनको सिखाएं आप उनके रोल मॉडल हैं
  • जब उन पर मुसीबत पड़े तो आप उनके झेलने की तरीफ करें।


Tags:
  • Self-confidence
  • Negativity
  • Effort
  • Encouraging

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.