0

नई स्वास्थ्य नीति में सबके लिए मुफ्त दवा, जांच

गाँव कनेक्शन | Mar 29, 2017, 20:37 IST
केंद्र सरकार
नई दिल्ली (भाषा)। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज कहा कि नई स्वास्थ्य नीति सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए ठोस ढांचे का आधार रखती है और इसमें सबको मुफ्त दवा और जांच की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है।

यह जोर देते हुए कि स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र 2020 तक बढ़कर 280 अरब डॉलर का होने वाला है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नीति निजी क्षेत्र के बढ़ने के लिए भी माहौल तैयार करती है। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खर्च जीडीपी के मौजूदा 1.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की परिकल्पना की गई है।

महिलाओं से संबन्धित सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में पांचवें वार्षिक सम्मेलन ‘‘फार्मामेड एचडी 2017-ड्रग, डिवाइसेस एंड डिलिवरी- ए 360 डिग्री एप्रोच'' में पटेल ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्वास्थ्य देखरेख बाजार 100 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है और 23 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर से 2020 तक 280 अरब डॉलर का होने की आशा है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • केंद्र सरकार
  • लखनऊ
  • उत्तर प्रदेश
  • अनुप्रिया पटेल
  • दवा
  • जांच
  • स्वास्थ्य
  • भाजपा सरकार
  • सबको स्वास्थ्य सुविधाएं

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.