स्वास्थ्यवर्धक खान-पान के विज्ञापन करेंगे मोटापा कम करने में मदद

Bidyut Majumdar | Jan 28, 2017, 16:12 IST
मोटापा
मेलबर्न (भाषा)। अगर आप जंक फूड से छुटकारा पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। एक नए अध्ययन के अनुसार हेल्दी फूड के विकल्प वाले होर्डिंग या विज्ञापन लोगों को जंक फूड के प्रति उनके जुनून से बाहर ला सकते हैं।

सिडनी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चूहों पर इसका परीक्षण किया और उन्हें बिस्कुट, चिप्स, जैली और चाउमीन जैसी चीजें दी। अध्ययन में पता चला कि उच्च वसा और शर्करा वाले स्वादिष्ट भोजन को देखकर चूहों ने अपनी इच्छा से पोषण वाले भोजन का चुनाव करने की क्षमता खो दी।

हालांकि अध्ययन में यह भी पता चला कि चूहे इस स्थिति से आसानी से बाहर आ सकते हैं। यह अध्ययन फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

अध्ययन के अनुसार ऐसा जरुरी नहीं कि वजन नियंत्रित करने और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बारे में बताने से ही लोगों की खाने-पीने की आदतों को बदला जा सकता है बल्कि वह जो भोजन करने जा रहे हैं, उनके बारे में जानकारी देकर और खाने-पीने की कुछ अच्छी आदतों को बनाये रखकर भी ऐसा किया जा सकता है।

अस्वास्थ्यकर भोजन करने से रोकने के लिए कई स्मार्टफोन ऐप विकसित किए गए हैं। सस्ते, उच्च वसा और उच्च शुगर वाले भोजन की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स देखकर मुंह में पानी आ जाता है लेकिन इसी तरह अगर किसी फूड कोर्ट में हेल्दी फ्रड के विकल्प वाले होर्डिंग लगाए जाए तो यह जंक फूड के प्रति जुनून से लोगों को बाहर निकालने में असरदार हो सकता है।

Tags:
  • मोटापा
  • सिडनी विश्वविद्यालय

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.