आज की हर्बल टिप्स : जंगली भिंडी का रस है हाई ब्लड प्रेशर की कारगर दवा
डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2017, 19:48 IST
आज की हर्बल टिप्स में उस समस्या का इलाज आपको बता रहा हूं, जो दौड़भाग वाली जिंदगी में तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। हाई ब्लड प्रेशर के लिए जंगली भिंडी की जड़ों के रस को आदिवासी और जानकार कारगर उपाय मानते हैं।
जंगली भिंडी पुरुषत्व बढ़ाने में भी कारगर है। शारीरिक दुर्बलता से पीड़ित पुरुष इसकी फलियों के बीजों को अगर शाम को भिगोएं और सुबह उन्हें चबा लें तो वो शक्तिवर्धक की तरह काम करती हैं। अगली बार कोई और घरेलू और देसी जानकारी आपके लिए लेकर आउंगा। अगर आप को पसंद आए तो शेयर करिए।
गांव कनेक्शऩ में रोज पढ़ें एक हर्बल टिप्स।