सेहत की रसोई में जाने कैसे बनाएं मसाला चाय और उड़द की पकौड़ी ?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेहत की रसोई में जाने कैसे बनाएं मसाला चाय और उड़द की पकौड़ी ?सेहत की रसोई में इस सप्ताह हमारे मास्टरशेफ भैरव सिंह राजपूत इस बार पाठकों के लिए ला रहे हैं दो बेहतरीन रेसिपी।

सेहत की रसोई यानि बेहतर सेहत आपके बिल्कुल करीब। हमारे बुजुर्गों का हमेशा मानना रहा है कि सेहत दुरुस्ती के सबसे अच्छे उपाय हमारी रसोई में ही होते हैं। इस कॉलम के जरिए हमारा प्रयास है कि आपको आपकी किचन में ही सेहतमंद बने रहने के व्यंजन से रूबरू करवाया जाए। सेहत की रसोई में इस सप्ताह हमारे मास्टरशेफ भैरव सिंह राजपूत इस बार पाठकों के लिए ला रहे हैं दो बेहतरीन रेसिपी। भैरव इस सप्ताह मसाला चाय और उड़द दाल की पकौड़ी तैयार करने की विधि बता रहें हैं और इन रेसिपी के खास गुणों की वकालत करेंगे हमारे अपने हर्बल आचार्य यानि डॉ दीपक आचार्य

चार व्यक्तियों के लिए

मसाला चाय और उड़द की पकौड़ी

मसाला चाय के लिए आवश्यक सामग्री

  • दूध- 150 मिली.
  • पानी- 100 मिली.
  • चाय पत्ती- 2 चम्मच
  • शक्कर- 2 चम्मच
  • केसर- दो चुटकी
  • जायफल का चूर्ण- आधा चम्मच
  • अदरक कद्दूकस- 1 चम्मच
  • पुदीना पत्तियां- 10

विधि

पानी गर्म करें और इसमें अदरक और जायफल का चूर्ण डाल दें। अगले एक मिनट तक इसे उबलने दें। अब इसमें चाय पत्ती और दूध की बताई मात्रा डालें और मध्यम आंच पर उबलने दें। कुछ देर में इसमें शक्कर और केसर भी डाल दें और अंत में पुदीना की पत्तियों को भी इसमें मिला दें और फिर इसे कप में छानकर गर्मा-गर्मा उड़द दाल की पकौड़ी के साथ परोस दें।

उड़द दाल की पकौड़ी के लिए आवश्यक सामग्री


  • पॉलिश की हुई उड़द दाल- 100 ग्राम
  • हरी मिर्च- 2
  • धनिया पत्ती- 2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधि

उड़द दाल को 30 मिनिट के लिए पानी में डुबोकर रखें, बाद में पानी अलग कर लें और इसे मिक्सर में बारीक पीस लें। एक मिक्सिंग बाउल में पिसी हुयी उड़द दाल को निकाल लें। मिर्च और धनिया को बारीक काट लें और इन्हें पिसी हुयी दाल में अच्छे से मिला दें, नमक भी इसी वक्त मिला दें। एक कढ़ाही में वनस्पति तेल लेकर गर्म करें और छोटे छोटे गोले बनाकर पिसी हुयी दाल को खौलते तेल में डालकर तलें जब तक कि यह हल्के भूरे रंग की ना हो जाए और इस तरह पकौड़ी तैयार हो जाएंगी। गर्मा गर्मा पकौड़ी और चाय का लुत्फ उठाएं।

क्या कहते हैं हर्बल आचार्य

बरसात के मौसम में गर्मागर्म पकौड़ी और चाय, वो भी पुदीना और केसर वाली, वाह! पकौड़ी के साथ चाय का अपना मज़ा है क्योंकि ये ना सिर्फ इस मौसम में आपके स्वाद को तरोताज़ा कर देगी बल्कि शरीर में खासी ऊर्जा भी लाने में मदद करेगी। जायफल और पुदीना की चाय स्ट्रेस दूर करने में काफी कारगर है। केसर इस चाय की रेसिपी में स्वाद को दुगुना करने के अलावा पेट का भी ख्याल रखता है। उड़द के पकौड़े और चाय की इस रेसिपी को दिन में ही आजमाएं, रात में पकौड़ियों को खाने से पाचन क्रिया बाधित हो सकती है और अपचन की शिकायत भी। मास्टरशेफ की इस रेसिपी को बरसते पानी के मौसम में जरूर आजमाएं, बरसात का रोमांच दुगुना जरूर हो जाएगा।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.