अगर आप ने छींक को जबर्दस्ती रोका तो खतरा
Sanjay Srivastava 16 Jan 2018 4:05 PM GMT

लंदन (भाषा)। अपनी नाक और मुंह बंद करके किसी छींक को जबर्दस्ती रोकने का प्रयास जीवन के लिए घातक हो सकता है। डॉक्टरों ने इस संबंध में चेताया है। इन डाक्टरों में भारतीय मूल के डाक्टर भी शामिल हैं।
दरअसल, एक व्यक्ति हाल में छींक रोकने का करतब दिखाने का प्रयास करते हुए घायल हो गया था। उसके गले में दिक्कत पैदा हो गई थी। अपनी नाक और मुंह बंद करके छींक को रोकने का प्रयास करने पर इस युवक के गले में झनझनाहट पैदा हो गई और फिर गला सूज गया। ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय अस्पताल के डाक्टरों ने उसका इलाज किया।
सेहत से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
भारतीय मूल के रघुविंदर एस सहोटा और सुदीप दास सहित अन्य डाक्टरों ने कहा कि थोड़ी देर बाद उसने कोई चीज निकलने में दर्द महसूस किया और फिर उसकी आवाज चली गई। सात दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसकी दिक्कतें कम हुईं और उसे छुट्टी दी गई।
डाक्टरों ने कहा, नाक और मुंह बंद करके छींक को रोकना खतरनाक करतब है और इससे बचा जाना चाहिए।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories