बिना लाइसेंस बेच रहे पानी के पाउच

Mohit Asthana | May 08, 2017, 17:04 IST
pilibhit
अनिल चौधरी, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

पीलीभीत। डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग ने शहर में पीने के पानी की अवैध बिक्री करने वालों को धर दबोचा। इन दिनों शहर में अनेक ऐसे वाटर प्लांट चल रहे हैं जो हज़ारों लीटर पानी ज़मीन से निकालकर उसकी गुणवत्ता और शुद्धता की जांच किए बग़ैर शादी-विवाह समारोह और सरकारी दफ्तरों में बग़ैर किसी लाइसेंस के सप्लाई कर प्रतिदिन हज़ारों रुपए की कमाई कर रहे हैं। खाद्य विभाग की टीम ने बगैर लाइसेंस के चल रही पीने के पानी के पाउच बनाने वाली एक फैक्ट्री को पकड़ा और मशीन को सील कर दिया।

जिलाधिकारी शीतल वर्मा के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी वीके वर्मा के नेतृत्व में टीम ने शहर में छापेमारी की। जांच के दौरान किसी भी सप्लायर के पास न तो पानी की शुद्धता की जांच के कोई अभिलेख मिले और न ही कोई जांच रिपोर्ट मिली। इस पर सभी को नोटिस जारी किया गया।

ये भी पढ़ें- स्वच्छता और सेहत बनाए रखने के दस सूत्र

पानी की पैकिंग के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड एवं आईएसआई से लाइसेंस प्राप्त करना होता है, लेकिन कोई भी लाइसेंस नहीं मिला। इस पर मशीन को सील करने का नोटिस जारी किया गया है, साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
वीके वर्मा, अभिहीत अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन

जांच के दौरान मोहल्ला तुलाराम में गंगोत्री जल के नाम से पानी सप्लाई करने वाले प्लांट पर टीम को बिना लाइसेंस के पॉलीथिन पाउच में पीने का पानी पैक होते मिला। इस प्लांट पर मशीन को सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से लगे गाँव चिड़ियादह में भी ऐसा ही एक प्लांट चल रहा है। गाँव कनेक्शन संवाददाता ने जब ग्राम चिड़ियादह का दौरा किया तो वहां पर एजी जल नाम का वाटर प्लांट चलता पाया गया। जब इस प्लांट के प्रबंधक मो. अज़ीज़ से बात की गई व लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उसने शाम को लाइसेंस दिखाने का बहाना करके अपना पीछा छुड़ा लिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • pilibhit
  • health department
  • स्वास्थ्य विभाग
  • पीलीभीत
  • शुद्ध पानी
  • वाटर प्लांट
  • Pure water
  • Water plant

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.