हाकी खिलाड़ी नवजोत कौर ने पूरे किए अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच

Sanjay Srivastava | May 19, 2017, 13:23 IST

प्यूककोहे (न्यूजीलैंड) (आईएएनएस)भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने अपने करियर के 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को नवजोत ने यह उपलब्धि हासिल की।

साल 2012 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेली गई श्रृंखला में नवजोत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले, उन्होंने जूनियर टूर्नामेंटों (जूनियर एशिया कप) और नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अंडर-21 टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ था।



महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 में भी नवजोत भारतीय टीम का हिस्सा रहीं।

इस मौके पर हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "नवजोत को 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरा करने की बधाई। वह एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई बार अच्छा प्रदर्शन कर स्वयं के लिए राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया है। वह युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"