अकापुल्को में मैक्सिको ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, अगले मैच में जापान के योशिहितो निशियोका से भिड़ेंगे
Sanjay Srivastava | Mar 02, 2017, 13:14 IST
अकापुल्को (एएफपी)। आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे राफेल नडाल ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-1, 6-1 से हराकर एटीपी अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और अपनी सर्विस पर केवल सात प्वाइंट गंवाए और किसी भी समय उनकी सर्विस टूटने की स्थिति नहीं आयी। उनका अगला मुकाबला जापान के योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया।
आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से हराया। क्रोएशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने हमवतन बोर्ना कोरिच को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
नडाल ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और अपनी सर्विस पर केवल सात प्वाइंट गंवाए और किसी भी समय उनकी सर्विस टूटने की स्थिति नहीं आयी। उनका अगला मुकाबला जापान के योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया।
आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से हराया। क्रोएशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने हमवतन बोर्ना कोरिच को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।