0

सुनील छेत्री ने बाईचुंग भूटिया का रिकार्ड तोड़ा, बेंगलुरु और ऐजल का मैच ड्रा

Sanjay Srivastava | Feb 15, 2017, 18:44 IST
Bengaluru FC
ऐजल (भाषा)। करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री आज आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए, जिससे उनकी टीम बेंगलुरु एफसी एक कड़े मुकाबले में ऐजल एफसी के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा कराने में सफल रही।

ऐजल एफसी की तरफ से ब्रैंडन वनलारेमडिका ने 40वें मिनट में गोल किया, लेकिन छेत्री ने इसके पांच मिनट बाद बराबरी का गोल दागकर रिकार्ड बुक में अपना नाम लिखवाया।

छेत्री का यह आईलीग में 90वां गोल था और इस तरह से उन्होंने पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने एनएफएल और आईलीग में कुल मिलाकर 89 गोल किए थे।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.