ऑकलैंड में न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच में इमरान ताहिर के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   17 Feb 2017 3:05 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच में इमरान ताहिर के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेकेदक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर।

ऑकलैंड (आईएएनएस)। ऑकलैंड के इडेन पार्क मैदान पर शुक्रवार को न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 78 रनों से हरा दिया।

इमरान ताहिर (24-5) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने इडेन पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 78 रनों से हरा दिया। मेहमानों द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 14.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 107 रन ही बना सकी। उसकी ओर से टॉम ब्रूस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इसके अलावा टिम साउदी ने 20 रनों का योगदान दिया।

ताहिर ने अपने अब तक के करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच सफलता हासिल की और इसके अलावा एंडिल फेलुख्वाओ ने तीन सफलता हासिल की। क्रिस मौरिस को भी दो सफलता मिली। ताहिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, हाशिम अमला (62) के तेज अर्धशतक और कप्तान फाफ दू प्लेसिस (36) तथा ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29) की सुलझी हुई पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि खराब शुरुआत की। उसने 15 रन के कुल योग पर ही क्विंटन डी कॉक (0) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद अमला और कप्तान ने टीम को सम्भालते हुए उसे अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया।

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 185 रन बनाए। प्लेसिस का विकेट 102 रन पर गिरा। प्लेसिस ने 25 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। अमला का विकेट 123 रन पर गिरा। अमला ने 43 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

अब्राहम डिविलियर्स ने 26 रनों का योगदान दिया। डिविलियर्स ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक चौका लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट और कोलिन ग्रेंडहोम ने दो-दो विकेट लिए।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.