0

इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स और जो रुट के शतक से तीसरा वनडे जीता, वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त

Sanjay Srivastava | Mar 10, 2017, 16:30 IST
Joe Root
ब्रिजटाउन (भाषा)। इंग्लैंड वेस्टइंडीज तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एलेक्स हेल्स और जो रुट के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 186 रन से करारी शिकस्त दी।

मेहमान टीम 50 ओवर में 328 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन इसके जवाब में घरेलू टीम 39.2 ओवर में महज 142 रन पर ही सिमट गई। यह वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़े अंतर की हार है और 1991 के बाद पहली बार उसे इसी प्रतिद्वंद्वी से 0-3 से शिकस्त मिली है।

भारत में लगी हाथ की चोट के कारण दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हेल्स ने वापसी में 110 रन की पारी खेली जबकि रुट ने भी एंटिगा में दूसरे वनडे में नाबाद 90 रन की मैच विजयी पारी के बाद 101 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की जो केनसिंगटन ओवल में वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।

वेस्टइंडीज को 2019 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए रैंकिंग अंक की जरुरत थी और उसे इस सीरीज में वाइटवाश से बचना था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी।

टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसमें रुट को दो बार जीवनदान मिला।वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डन ने लगातार तीसरी बार टास जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। तेज गेंदबाज एलजारी जोसफ ने चार विकेट झटके और विपक्षी टीम की रन गति को थोडा धीमा किया जो पहले 350 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही थी। होल्डर ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शीर्ष तीन विकेट गंवा दिये। उसके लिये जोनाथन कार्टर 46 रन से शीर्ष स्कोरर रहे। मैन आफ द सीरीज क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए। तेज गेंदबाज स्टीव फिन ने दो और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने एक विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाज स्टीव फिन ने दो और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने एक विकेट हासिल किया।

Tags:
  • Joe Root
  • england cricket team
  • Alex Hales
  • Bridgetown
  • England West Indies 3rd One Day International cricket match
  • West Indies cricket Team

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.