India Australia Live Cricket Score : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की स्मृति मंधाना आऊट, स्कोर 15 रन

Sanjay Srivastava | Jul 12, 2017, 20:29 IST
Mithali Raj
ब्रिस्टल (आईएएनएस)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में आज काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलेगी। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने महिला विश्व कप में बुधवार को काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (106) और कप्तान मिताली राज (69) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई बेहतरीन साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के सामने 227 रनों का लक्ष्य ही रख पाई।

भारत का स्कोर 20 ओवर के खात्मे पर एक विकेट खोकर 55 रन है। पूनम राऊत 34 व मिताली राज 16 रन पर खेल रही हैं।

भारत का स्कोर सात ओवर के खात्मे पर एक विकेट खोकर 15 रन है।

इस मैच में मिताली की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर होंगी जिससे वह 34 रन दूर हैं।

भारत का यह पांचवां मैच है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है।

टीम :-

भारत :- मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट।

आस्ट्रेलिया :- मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम्स, साराह एले, बेलिंदा वाकावेरा, रचेल हायनेस, अमांडा वेलिंग्टन।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.