मशहूर फारवर्ड लियोनेल मेसी पर फीफा लगा सकता है बैन
Sanjay Srivastava 29 March 2017 12:21 PM GMT

ब्यूनस आयर्स (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) को बताया है कि उसने स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी के खिलाफ विश्व कप-2018 क्वालीफायर में चिली के खिलाफ खेले गए मैच में अभ्रद भाषा का उपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फीफा ने अपने एक बयान में कहा है कि मेसी ने चिली के खिलाफ शुक्रवार को खेल गए मैच में एक सहायक रैफरी के खिलाफ शायद अश्लील भाषा का उपयोग किया है, हालांकि इस मामले का जिक्र मैच अधिकारियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में नहीं है। फीफा ने साथ ही एएफए से कहा है कि वह सभी रैफरियों से इस मामले की जानकारी लेकर उसे दे।
पहले सहायक रैफरी इमरसन अगुस्तो डो कारवाल्हो ने कहा था कि मेसी जब उनके पास थे, तब उन्होंने अर्जेटीना के खिलाफ दिए गए फाउल को लेकर शिकायत की थी और कुछ कहा भी था जिसे वह सुन नहीं पाए थे लेकिन उन्हें लगता है कि मेसी ने कुछ गलत कहा था।
फीफा ने कहा कि उनकी अनुशासन समिति मेसी पर प्रतिबंध लगा सकती है। संस्था ने एएफए तथा मेसी से अपना पक्ष रखने को कहा है।
More Stories