सोलह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने सौरव कोठारी को हराकर एशिया बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब 2017 जीता

Sanjay Srivastava | Apr 14, 2017, 19:07 IST

चंडीगढ़ (भाषा)। सोलह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने आज यहां एशिया बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के रोमांचक फाइनल में सौरव कोठारी को 6-3 से पराजित कर अपना सातवां एशियाई खिताब हासिल किया। पहले सत्र में कोठारी ने अंतराल से पहले 3-1 से बढ़त बना ली थी।

लेकिन आडवाणी ने ब्रेक का पूरा फायदा उठाते हुए आक्रामकता बरती तथा लगातार अगले फ्रेम जीतकर अपना छठा एशियाई बिलियर्ड्स खिताब और सातवीं एशियाई चैम्पियनशिप जीती। उन्होंने पिछले साल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम की थी।

आडवाणी ने कोठारी को 54-101, 89-100, 100-9, 58-101, 100-0, 102-0, 100-0, 100-42, 101-0 से मात दी।

Tags:
  • चंडीगढ़
  • पंकज आडवाणी
  • सौरव कोठारी
  • एशिया बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप फाइनल
  • एशिया बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2017
  • Pankaj Advani
  • Asian Billiards Championship 2017
  • Sourav Kothari