रोहित शर्मा ने बताया अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का राज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रोहित शर्मा ने बताया अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का राजरोहित शर्मा।

इंदौर (भाषा)। रोहित शर्मा की बड़ी पारियों का राज सिर्फ ताकत ही नहीं बल्कि सटीक टाइमिंग भी है और भारत के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज का कहना है कि इसका राज मैदान को देखकर उसके अनुकूल खेलने की क्षमता है।

रोहित ने संयुक्त सबसे तेज टी20 शतक लगाने के बाद कहा, ''मेरे पास इतनी ताकत नहीं है। मैं टाइमिंग पर भरोसा करता हूं। मेरा मानना है कि यह मेरी ताकत भी है और कमजोरी भी। मैं मैदान को देखकर उसके अनुरुप खेलता हूं।'' वह काफी सहजता से चौके छक्के लगाते हैं और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों की तरह पावर हिटर नहीं हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक और टी20 में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर रखी दिल की बात, ‘राइट टू प्ले’ को बताया जरूरी

यह पूछने पर कि क्या लंबे शाट खेलने के लिये वह तकनीक में कोई बदलाव करते हैं, रोहित ने कहा, ''छह ओवरों के बाद फील्ड बिखर जाती है। मैं देखता हूं कि चौके कहां लग सकते हैं। मैदान के अनुरुप खेलना जरुरी है।'' उन्होंने कहा, ''मैं मैदान के चारों ओर मारना चाहता हूं। विरोधी टीम द्वारा लगाई गई फील्डिंग में संभावनायें तलाशना अहम है।''

ये भी पढ़ें - रहाणे की फार्म चिंता का विषय नहीं : गांगुली

रोहित ने कहा, ''मैं सभी प्रारुपों में यही करने की कोशिश करता हूं। आप सिर्फ एक जगह पर नहीं मार सकते। इससे आपकी बल्लेबाजी को भांपना आसान हो जायेगा। मैदान के चारों ओर रन बनाना जरुरी है और यही मेरी ताकत है।'' उनके मौजूदा फार्म को देखकर लगता है कि वह टी20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक बना सकते हैं लेकिन रोहित ने कहा कि वह इस बारे में नहीं सोच रहें हैं।

ये भी पढ़ें - क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत

उन्होंने कहा, ''मैं सिर्फ रन बनाने के बारे में सोच रहा हूं। कोई लक्ष्य लेकर नहीं खेलता। सभी प्रारुपों में किसी रिकार्ड तक पहुंचने के लिये मैं रन नहीं बनाता।''

ये भी पढ़ें - राजनीति ने बिगाड़ा बिहार का ‘खेल’

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.