भारत इंग्लैंड दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Sanjay Srivastava | Jan 18, 2017, 12:24 IST

कटक (आईएएनएस)| कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड दूसरा एकदिवसीय मैच गुरुवार को खेला जाएगा। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस ने भुवनेश्वर के बिजू पटनायक हवाईअड्डे से मायफेयर होटल तक मॉक ड्रिल कर सुरक्षा इंतजामात का जायजा लिया। बुधवार को दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंच रही हैं।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सत्यब्रत भोई ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की 25 टुकड़ियां भुवनेश्वर में तैनात कर दी गई हैं। मैच के दौरान बाराबती स्टेडियम में 63 पुलिस की टुकड़ियां तैनात रहेंगी।

पुलिस आयुक्त वाई. बी. खुरानिया ने कहा कि इसके अलावा आतंकवाद रोधी टीम और स्ट्राइक फोर्स भी मैच के दौरान स्टेडियम में तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि दर्शकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

भारत ने पुणे में खेला गया पहला मैच जीत कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है। उसकी कोशिश दूसरा मैच जीत श्रृंखला अपने नाम करने की होगी।

Tags:
  • virat kohli
  • Eoin Morgan
  • Cuttack
  • India England Second One Day cricket match
  • Barabati Stadium
  • Bhubaneswar DCP
  • Satyabrata Bhoi