India vs Sri Lanka, live cricket score : भारतीय कप्तान मिताली राज ने बनाए 53 रन
Sanjay Srivastava | Jul 05, 2017, 20:55 IST
डर्बी (भाषा)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आठ विकेट पर 232 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन 53 रन बनाए। भारतीय और श्रीलंकाई महिला टीमों के बीच आज यहां खेल गए आईसीसी महिला विश्व कप के मैच का स्कोर इस प्रकार रहा। श्रीलंका ने 35 ओवर खेल कर तीन विकेट खोकर 98 रन बनाए।
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 232 रन बनाए। इस मैच में मिताली राज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में 53 रन बनाए। मिताली राज ने चार चौके लगाए।
विकेट पतन :- 1-21, 2-38, 3-156, 4-169, 5-169, 6-219, 7-219, 8-230
गेंदबाजी :-
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 232 रन बनाए। इस मैच में मिताली राज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में 53 रन बनाए। मिताली राज ने चार चौके लगाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर :-
- पूनम राउत का जयंगानी बो एस एस वीराकोडी 16
- स्मृति मंदाना का सिरीवर्दने बो गुणरत्ने 08
- दीप्ति शर्मा का रणवीरा बो कंचना 78
- मिताली राज पगबाधा बो रणवीरा 53
- झूलन गोस्वामी का जयंगानी बो रणवीरा 09
- हरमनप्रीत कौर का राणासिंघे बो वीराकोडी 20
- वेदा कृष्णमूर्तिका गुणरत्ने बो वीराकोडी 29
- सुषमा वर्मा नाबाद 11
- मानसी जोशी रन आउट 02
- एकता बिष्ट नाबाद 00
- अतिरिक्त : 06
विकेट पतन :- 1-21, 2-38, 3-156, 4-169, 5-169, 6-219, 7-219, 8-230
गेंदबाजी :-
- वीराकोडी 9-2-28-3
- गुणरत्ने 10-1-52-1
- सिरीवर्दने 10-1-24-0
- रणवीरा 10-0-55-2
- राणासिंघे 3-0-22-0
- कंचना 8-0-50-1