धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली नहीं अजिंक्य रहाणे करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   25 March 2017 11:11 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली नहीं अजिंक्य रहाणे करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी भारतीय कप्तान विराट कोहली।

धर्मशाला (आईएएनएस)। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम (एचपीसीए) में भारत आस्ट्रेलिया चौथा व अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अब अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारत को इस मैच में बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

विराट कोहली की जगह बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है। इस मैच से कुलदीप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। टीम में भुवनेश्वर की वापसी हुई है। वह ईशांत शर्मा का स्थान लेंगे।

विराट कोहली को रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। उन्होंने शुक्रवार को ही कहा था कि वह मैच तभी खेलेंगे जब वह सौ फीसदी फिट होंगे।

वहीं, आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबर है।

टीमे:

भारत :- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलिया:- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफ, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोस हाजलेवुड और शॉन मार्श ।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.