0

धर्मशाला टेस्ट : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के आगे भारतीय खिलाड़ी बेबस, लंच तक स्कोर 1/131 रन

Sanjay Srivastava | Mar 25, 2017, 12:13 IST
India
धर्मशाला (आईएएनएस)। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम (एचपीसीए) में भारत आस्ट्रेलिया चौथा व अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहलेे दिन टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया टीम ने लंच तक एक विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। इस वक्त आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 72) और डेविड वार्नर (नाबाद 54) पर खेले रहे हैं।

कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 72) और डेविड वार्नर (नाबाद 54) के अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक एक विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अभी तक 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्टीवन स्मिथ ने अभी तक अपनी पारी में 101 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके लगाए हैं। वहीं डेविड वार्नर ने अपनी अभी तक की 79 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया है।

अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी भारतीय टीम टॉस हार गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया को पहली गेंद पर ही बड़ा झटका लग गया होता, अगर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर करुण नायर, वार्नर का कैच पकड़ लेते। भुवनेश्वर को ईशांत शर्मा की जगह इस मैच में खेलने का मौका मिला है।

हालांकि, भारत को पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उमेश यादव ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मैट रेनशॉ (1) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस समय आस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 10 था।

भुवनेश्वर ने इसके बाद भी वार्नर को अपनी स्विंग से परेशान किया, लेकिन वह उनका विकेट लेने में सफल नहीं हुए। स्मिथ और वार्नर की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे और भोजनकाल तक मेहमानों को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। इस जोड़ी ने 29.2 ओवरों में 4.12 के औसत से रन जोड़े।

कोहली की जगह इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने इस जोड़ी को आउट करने के लिए अपने पांचों मुख्य गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हुआ।

शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने अश्विन द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए। इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चाइनामैन कुलदीप यादव के पहले ओवर में चौका मारकर वार्नर ने इस श्रृंखला का अपना पहला अर्धशतक ठोका।

इससे पहले वार्नर का इस श्रृंखला में सर्वोच्च स्कोर 38 रन था।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.