बेनोइट पाइरे को सीधे सेटों में हरा दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे रोजर फेडरर

Sanjay Srivastava | Feb 28, 2017, 17:09 IST
Dubai
दुबई (आईएएनएस)। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। फेडरर ने फ्रांस के बेनोइट पाइरे को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुकाबला महज 54 मिनट तक चला। साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद फेडरर ने पहली बार किसी मैच में जीत हासिल की है। आस्ट्रेलियन ओपन जीत फेडरर ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 18 कर ली थी।

वह अगले दौर में मिखाइल युज्नी या ऐवेगेनी डोनेस्की के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। ब्रिटेन के एंडी मरे और उनके जोड़ीदार नेनाड जिमोनजिक की जोड़ी को ब्रिटने के ही डैन ईवान्स और जाइल्स मुलर ने पुरुष युगल में 6-1, 7-6 (7-2) से मात दी।

मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी मरे पुरुष एकल में मंगलवार को ट्यूनिशिया के मालेक जाजिरी से भिड़ेंगे।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.