Breaking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ हो सकती है रद्द

गाँव कनेक्शन | Oct 04, 2016, 08:50 IST
India
मुंबई। इन दिनों भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, ऐसे में खबर ये आ रही है कि भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ बची हुई सीरीज़ रद्द हो सकती है।

न्यूज़ चैनल NDTV के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मैच रद्द होने के मामले की तह में लोढा कमेटी का वह फैसला है, जिसमें उसने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) का खाता रखने वाले बैंकों से कहा है कि वे बोर्ड के 30 सितंबर को उसकी विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के बारे में किसी भी राशि का भुगतान न करें।

बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ''अब हमारे पास सीरीज़ को ख़त्म करने का फैसला लेने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है, अगर हमारे पास पैसे होंगे ही नहीं, तो हम मैच का आयोजन कैसे कर सकते हैं, पैसे कौन चुकाएगा, हमारा भी काफी कुछ दांव पर लगा है।''

सीरीज़ के कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में होना है। इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच वन-डे मैचों की शृंखला भी तय है। BCCI की यह धमकी एक तरह से दबाव बनाने की रणनीति भी हो सकती है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करने वाला है।

Tags:
  • India
  • New Zealand
  • Test Series
  • Test cricket

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.