0

मुझे खुद पर भरोसा था : भुवनेश्वर कुमार

Sanjay Srivastava | Apr 18, 2017, 12:57 IST
Bhuvneshwar Kumar
हैदराबाद (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए 19वें मैच में पांच विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें खुद पर भरोसा था। इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हराया। भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

भुवनेश्वर ने कहा, "टी-20 एक ऐसा खेल है, जहां आपको अप्रत्याशित चीजों की ही उम्मीद होती है। मैं सनराइजर्स के लिए यह कर रहा था और मैं जानता हूं कि मुझे 19वें ओवर में गेंदबाजी करनी थी। मुझे इसकी आदत है और खुद पर भरोसा भी था।"

उन्होंने कहा, "मैं जब 16वें और 17वें ओवर में गेंदबाजी कर रहा था, तो जानता था कि मनन वोहरा अच्छी फॉर्म में हैं। मैं चिंतित नहीं था लेकिन योजना तैयार करना चाहता था। कप्तान वॉर्नर और मैंने सीधे गेंदबाजी करने का फैसला लिया और हम इसमें सफल भी हुए।"

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.