0

भारत-बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट अब नौ से 13 फरवरी तक

Sanjay Srivastava | Jan 15, 2017, 15:31 IST
Hyderabad
हैदराबाद (भाषा)। भारत बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है और इसका आयोजन यहां नौ से 13 फरवरी तक किया जाएगा।

हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव जॉन मनोज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हमें बीसीसीआई से सूचना मिली। यह मैच अब बुधवार आठ फरवरी के बजाय गुरुवार से शुरू होगा।'' बीसीसीआई को लगता है कि पांच दिनों में दर्शकों की संख्या गुरुवार को मैच शुरू होने से ज्यादा बेहतर होगी।

बांग्लादेश ने बीते समय में कई टीमों की प्रतियोगिता के लिए भारत का दौरा किया है लेकिन कभी भी घरेलू टीम के खिलाफ एक टेस्ट या द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

बांग्लादेश इस समय न्यूजीलैंड में खेल रहा है और उनके एक फरवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद वे टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे।

Tags:
  • Hyderabad
  • Hyderabad Cricket Association
  • Hyderabad Cricket Association Secretary
  • K John Manoj
  • February 9

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.