0

भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट ने 159 रन पर पारी घोषित की, बांग्लादेश को मिला जीत के लिए 459 रन का लक्ष्य

Sanjay Srivastava | Feb 12, 2017, 15:36 IST
India
हैदराबाद (आईएएनएस)। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच 2017 के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चायकाल तक 159 रन बनाकर 458 रनों की बढ़त ले ली, जिसके बाद मेजबान टीम ने पारी घोषित करने का फैसला लिया। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रन का लक्ष्य दिया।

बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर समाप्त करने के बाद भारत के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और शाकिब अल-हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 322 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम रविवार को अपने खाते में केवल 66 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई।

भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी।

Tags:
  • India
  • Hyderabad
  • bangladesh
  • India Bangladesh Cricket Test match 2017 Fourth day
  • India Bangladesh Cricket Test match Fourth day

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.