IPL Live : सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता, गुजरात लायंस करेगा बल्लेबाजी
Sanjay Srivastava | Apr 09, 2017, 18:10 IST
हैदराबाद (आईएएनएस)। गुजरात लायन्स ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में आज यहां सात विकेट पर 135 रन बनाए। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के अपने करिश्माई स्पैल में चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार (21 रन देकर दो विकेट) और आशीष नेहरा (27 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला।
इससे पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को गुजरात लायंस के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है।
मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स ने 10वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी ओर, गुजरात को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों हार मिली थी।
टीमें (सम्भावित) :-
सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मोइजेज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान।
गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ड्वेयन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, ब्रैंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, तेजस बारोका, बासिल थम्पी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता
मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स ने 10वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी ओर, गुजरात को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों हार मिली थी।
टीमें (सम्भावित) :-
गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ड्वेयन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, ब्रैंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, तेजस बारोका, बासिल थम्पी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक।