मोहम्मद अजहरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट संघ अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द
Sanjay Srivastava 14 Jan 2017 3:21 PM GMT

हैदराबाद (भाषा)। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अध्यक्ष पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों को आज निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर कर दिया। एचसीए सूत्रों ने बताया कि अजहर का आवेदन निर्वाचन अधिकारी के राजीव रेड्डी ने नामंजूर कर दिया क्योंकि उन्हें यह पक्का पता नहीं था कि बीसीसीआई ने उन पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है या नहीं और वह एचसीए के मतदाता हैं या नहीं।
सूत्रों ने कहा, ‘‘उनका (अजहर) नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद नामंजूर कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने बीसीसीआई को लिखा था कि क्या उन पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है या नहीं। बीसीसीआई ने इसका जवाब नहीं दिया।'' एक अन्य सूत्र ने हालांकि कहा कि निर्वाचन अधिकारी को बीसीसीआई के बजाय लोढा समिति को लिखना चाहिए था। इसके अलावा यह भी मसला है कि अजहर एचसीए के मतदाता हैं या नहीं। अजहर से जब उनका नामांकन रद्द किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुखी और निराश हूं। मुझे अदालत ने सभी आरोपांे से बरी कर रखा है।'' अजहरुद्दीन ने इस सप्ताह के शुरू में एचसीए के शीर्ष पद के लिये नामांकन भरा था।
More Stories