0

चैम्पियन ट्राफी 2017 : कल भारत और पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल जंग

गाँव कनेक्शन | Jun 17, 2017, 14:31 IST
भारत
लंदन (भाषा)। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम ICC चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में कल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जायेगा और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की सौगात मिलेगी। मैच दोपहर तीन बजे से होगा।

दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क्रकिेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है। द्विपक्षीय क्रिकेट को भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।

गत चैम्पियन भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि वही नतीजा फिर हासिल करने के लिये कुछ अतिरिक्त करने की जरुरत नहीं है। उस मैच के बाद हालांकि पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है। वैसे भी यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट कौशल का नहीं बल्कि दबाव को झेलने का भी होगा और इसमें मानसिक दृढ़ता की अहम भूमिका होगी।

चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद का छक्का बरसों तक भारतीय क्रकिेटरों को कचोटता रहा जब तक कि सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरियन में वह यादगार पारी खेलकर उसका बदला चुकता नहीं किया। इस बीच अजय जड़ेजा, वेंकटेश प्रसाद, ऋषिकेश कानिटकर या जोगिंदर शर्मा ने बड़े मैचों में जीत के सू्त्रधार की भूमिका निभाई। नई दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक और कराची से लेकर कोलकाता तक कोई भी क्रकिेट प्रेमी अपनी टीम को यह मैच हारते देखना नहीं चाहेगा।

मैदान पर मौजूद 22 क्रकिेटरों के लिये यह क्रिकेट का महज एक मुकाबला है, लेकिन लाखों क्रकिेट प्रेमियों के लिये यह उससे बढ़कर है और पूर्व क्रिकेटरों, वीरेंद्र सहवाग और राशिद लतीफ के बयानों ने आग में घी का काम किया है।

इसमें भी कोई दोराय नहीं कि यह मुकाबला जीतने वाली टीम पर प्यार और पुरस्कार की बौछार होगी और हारने वाले को उतनी ही आलोचना झेलनी पड़ेगी। कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रदर्शन के आधार पर देखें तो पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती। लेकिन फिर पाकिस्तान उलटफेर करने में माहिर है और कल के मैच में तो उसके लिये बहुत कुछ दाव पर लगा है।

एकतरफा रहे पहले मैच में भारत ने 124 रन से जीत दर्ज की और कइयों का मानना है कि अब भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में वह बात नहीं रही क्योंकि पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। वनडे में अजहर अली भारत के रोहित शर्मा के सामने कहीं नहीं ठहरते। इसी तरह अहमद शहजाद शिखर धवन की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। बाबर आजम नये हैं जबकि विराट कोहली वनडे में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

पाकिस्तान क्किेट टीम का प्रदर्शन 'पल में तोला पल में माशा' रहा है। मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद खान और रुम्मान रईस ने गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया है। भारत के खिलाफ ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का जीत हार का रिकार्ड 2-13 का रहा है जिससे पलड़ा भारत का भारी लग रहा है। भारत के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है जिनमें शिखर धवन (317), रोहित शर्मा (304) और कप्तान कोहली (253) शीर्ष पांच में हैं।

गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा ने प्रभावित किया है। रविंद्र जड़ेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया है जबकि हादर्कि और केदार ने उनका बखूबी साथ दिया है।

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हादर्कि पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कातर्कि, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद आमिर, रुम्मान रईस, जुनैद खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमान, हारिस सोहेल।



Tags:
  • भारत
  • पाकिस्तान
  • virat kohli
  • mahendra singh dhoni
  • ICC
  • indian cricket team
  • Pakistan Cricket Team
  • Shikhar Dhawan
  • ICC Champions Trophy 2017
  • hindi samachar
  • SPORTS NEWS

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.