भारत इंग्लैंड पहला टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टास जीता, भारत करेगा बल्लेबाजी

Sanjay Srivastava | Jan 26, 2017, 16:20 IST

कानपुर (आईएएनएस)| कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत इंग्लैंड पहला टी-20 मैच में आज इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगी।भारत ने आफ स्पिनर परवेज रसूल को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण का मौका दिया है।

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम।
Tags:
  • kanpur
  • England Won Toss
  • India-England first T20 match
  • Green Park stadium Kanpur