एलेक्स हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर, नहीं खेलेंगे तीसरा भारत इंग्लैंड वनडे
Sanjay Srivastava 21 Jan 2017 4:34 PM GMT

कोलकाता (आईएएनएस)| पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। रविवार को होने वाले कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में भारत इंग्लैंड तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टीम से बाहर हो गए हैं।
हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर है और इसी कारण वह भारत दौर पर बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टी-20 श्रृंखला के लिए जॉनी बेयर्सटो को टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड ने बेयर्सटो को टीम में शामिल करने की सूचना पने ट्विटर हैंडल से दी है। बेयर्सटो हालांकि एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें टी-20 टीम में नहीं चुना गया था। टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 26 जनवरी से हो रही है।
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में हेल्स चोटिल हो गए थे। कटक में खेले गए इस मैच में महेन्द्र सिंह धौनी का कैच पकड़ने के लिए हेल्स ने डाइव लगाई और अपने हाथ में चोट लगा बैठे। भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली थी।
हेल्स शनिवार को स्वेदश रवाना हो सकते हैं। उनकी जगह तीसरे एकदिवसीय में सैम बिलिंग्स सलामी बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
More Stories