ईडन गार्डन पर केकेआर के आखिरी मैच में मौजूद होंगे शाहरुख खान

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   11 May 2017 4:13 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ईडन गार्डन पर केकेआर के आखिरी मैच में मौजूद होंगे शाहरुख खानकोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान।

कोलकाता (भाषा)। तीन पराजय का सामना कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की हौसलाअफजाई के लिए उसके मालिक शाहरुख खान 13 मई को ईडन गार्डन पर टीम के आखिरी मैच के दौरान मौजूद होंगे, जिसमें उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ वह (शाहरुख) शनिवार को आएंगे। वह बड़े काफिले के साथ आ रहे हैं, उन्हें इसका इंतजार है।'' इस सत्र में शाहरुख केकेआर के मैचों में नजर नहीं आए, वह सिर्फ गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में पहले मैच में मौजूद थे।

मैसूर ने कहा ,‘‘ शाहरुख पहले मैच के लिए आए थे जिसमें हम दस विकेट से जीते. उम्मीद है कि आखिरी मैच में उनकी मौजूदगी हमारे लिये लकी साबित होगी।''

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

केकेआर फिलहाल 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, मैसूर ने कहा कि व्यस्तता के कारण शाहरुख इस बार मैच देखने नहीं आ सके।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने हाल ही में एक बड़े बैनर की फिल्म पूरी की है और नई शुरू की है। वह टेड कांफ्रेंस के लिए कनाडा गए थे और फिर सेन फ्रांसिस्को फिल्म महोत्सव गए थे, वह हालांकि सारे मैचों में नजर रखे हुए हैं, उनके ट्वीट से पता चलता है।''

                  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.