चेयुंग नगान यी को हराकर योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन फाइनल में पहुंची पी.वी.सिंधु
Sanjay Srivastava 26 Nov 2016 7:17 PM GMT

कोवलून (हांगकांग) (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पी.वी.सिंधु ने शनिवार को योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।
नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने अपने विपक्षी को आसान मात दी। पूरे मैच में सिंधु ने नगान पर दबाव बनाए रखा। नगान ने क्वार्टर फाइनल मे भारत की सायना नेहवाल को हराया था।
पहले गेम में नगान कमजोर साबित हुई लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने पहले से बेहतर खेल दिखाया और कई बार सिंधु से आगे निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहीं।
फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा। यिंग ने एक और सेमीफाइनल में रियो ओलम्पिक और विश्व विजेता स्पेन की कारोलिना मारिन को कड़े मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-16 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
More Stories