योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन फाइनल में पचास मिनट में समीर वर्मा को नग का लोंग अंगुस ने हराया

Sanjay Srivastava | Nov 27, 2016, 14:51 IST

कोवलून (हांगकांग) (आईएएनएस)| योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2016 के पुरुष एकल फाइनल में हांगकांग के नग का लोंग अंगुस ने भारत के समीर वर्मा रविवार को हरा दिया। 50 मिनट चले हांगकांग ओपन बैडमिंटन फाइनल में समीर को हांगकांग के नग का लोंग अंगुस ने 21-14, 10-21, 21-11 से हराया।

समीर ने शनिवार को हांगकांग कोलेजियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में तीसरे वरीय डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को 21-19, 24-22 से हराया था लेकिन वह अंगुस की चुनौती सामना नहीं कर सके।

समीर और अंगुस के बीच इससे पहले दो मुकाबले हुए थे और दोनों ही बार समीर की जीत हुई थी।

Tags:
  • Sameer Verma
  • Kowloon
  • YONEX SUNRISE Hong Kong Open Badminton Championships Final 2016
  • Hong Kong Open final
  • NG Ka Long