मां बनने वाली है सेरेना विलियम्स, दिसंबर में एलेक्सिज ओहानियन से हुई थी सगाई
Sanjay Srivastava 20 April 2017 11:59 AM GMT

लास एंजिलिस (एएफपी)। टेनिस धुरंधर सेरेना विलियम्स इस साल मां बनने वाली है जिनके प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की हालांकि वह स्नैपचैट पोस्ट में पहले ही संकेत दे चुकी थी।
लास एंजिलिस स्थित प्रवक्ता कैली बुश नोवाक ने एक बयान में कहा,‘‘ मुझे खुशी है कि इस साल के आखिर में सेरेना मां बनने वाली है, वह इस साल आगे नहीं खेलेगी लेकिन 2018 में वापसी करेगी।''
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सेेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट में पीला स्विमसूट पहना है और उसमें वह गर्भवती नजर आ रही है, बाद में उस पोस्ट को हटा दिया गया। अमेरिकी टेनिस संघ ने बाद में कहा,‘‘ खुद सेरेना ने स्नैपचैट पर ऐलान किया कि उसे 20 सप्ताह का गर्भ है. बधाई हो।'' सेरेना ने दिसंबर में रेडिट के सह संस्थापक एलेक्सिज ओहानियन से सगाई का ऐलान किया था।
Next Story
More Stories