0

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीवरपूल का वेस्टहाम से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा

Sanjay Srivastava | Dec 12, 2016, 13:39 IST
Liverpool
लीवरपूल (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग के 15वें दौर में रविवार देर रात लीवरपूल और वेस्टहाम के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रॉ के साथ लीवरपूल लीग सूची में 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं वेस्टहाम 13 अंकों के साथ 17वें स्थान पर है।

मुकाबले के पहले हाफ में एडम लैलाना ने पांचवें मिनट में ही गोल दागकर लीवरपूल का खाता खोला। इसके बाद दिमित्री पायेट ने 27वें मिनट में वेस्टहाम के लिए गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया।

वेस्टहाम के लिए पहले हाफ में ही मिखेल एंटोनियो ने 39वें मिनट में गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई। इस बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति हुई।

दूसरे हाफ में लीवरपूल ने 48वें मिनट में गोल दागकर एक बार फिर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। टीम के लिए यह गोल डीवॉक ओरिजी ने किया।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया।

Tags:
  • Liverpool
  • Enlish Premier League soccer match
  • ‪‪Liverpool F.C.
  • ‪West Ham United F.C.
  • ‪Jürgen Klopp‬‬
  • Divock Origi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.