0

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर रिचर्डसन का निधन

Sanjay Srivastava | Feb 18, 2017, 12:49 IST
London
लंदन (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर रिचर्डसन (85 साल) का निधन हो गया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपने करियर के दौरान 34 टेस्ट मैच खेले थे। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, केंट काउंटी क्रिकेट क्लब ने इसकी जानकारी दी। रिचर्डसन ने अपने करियर के दौरान केंट क्लब के लिए भी खेला था।

रिचर्डसन ने 1956 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कदम रखा था। उन्होंने इस दौरान खेले गए 34 टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए थे। उन्होंने अपना पहला शतक चौथे टेस्ट मैच में लगाया था।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को 1957 में विस्डेन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया था। 1959 में वह केंट काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल हुए थे।

केंट क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक संदेश में लिखा, "केंट और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रिचर्डसन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया।"

Tags:
  • London
  • पीटर रिचर्डसन
  • Former England batsman
  • Peter Richardson
  • Peter Richardson died
  • Worcestershire and Kent opening batsman
  • इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.