विंबलडन फाइनल 2017 में मारिन सिलिक से भिड़ेंगे रोजर फेडरर
Sanjay Srivastava 15 July 2017 3:15 PM GMT

लंदन (आईएएनएस)। विंबलडन पुरुष एकल वर्ग फाइनल 2017 में सात बार विंबलडन खिताब के विजेता रोजर फेडरर क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ेंगे। रोजर फेडरर ने विंबलडन पुरुष एकल वर्ग सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं। विंबलडन 2017 फेडरर का 11वां फाइनल होगा।
फेडरर ने शुक्रवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में बर्डिख को 7-6 (7-4) 7-6 (7-4) 6-4 से मात दी। अपने आठवें विंबलडन खिताब के लिए वह फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ेंगे जिन्होंने अमेरिका के सैम क्वेरी को मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
फेडरर अभी तक कुल 29 बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने इसी साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में वह खेले नहीं थे।
बीबीसी ने फेडरर के हवाले से लिखा है, "मैं एक और फाइनल में पहुंच कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे सेंटर कोर्ट पर खेलने का मौका एक बार फिर मिला है। यह एक बार फिर हो रहा है इस पर मैं विश्वास नहीं कर सकता।"
More Stories