एएफसी कप प्ले आफ में मोहन बागान ने क्लब वेलेंसिया को ड्रा पर रोका

Sanjay Srivastava | Feb 22, 2017, 11:51 IST
male
माले (मालदीव) (आईएएनएस)। एएफसी कप प्लेऑफ में भारतीय फुटबाल क्लब मोहन बागान ने मालदीवीयन क्लब वालेंसिया को ड्रॉ पर रोक दिया।

डार्ले डफी ने बागान को मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था लेकिन गॉडफ्रे ने 72वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। शुरुआत में ही प्रबीर दास ने शानदार खेल दिखाते हुए गेंद डफी को पास की जिन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में डाल बागान का खाता खोला।

दूसरे हाफ में भारतीय क्लब के पास बढ़त लेने का मौका आया। इस हाफ के दसवें मिनट में बलवंत ने रायनेर फर्नांडेस के क्रॉस पास पर हैडर मारा लेकिन वह गोलपोस्ट के ऊपर से चला गया।

कुछ देर बाद वालेंसिया ने स्कोर बराबरी कर ली थी। बागान के पास एक मौका था लेकिन ओमु़डु ने शुभाशीष बोस से गेंद छीन कर उन्हें टीम के लिए दूसरा गोल नहीं दागने दिया।

एएफसी कप के इस मैच का दूसरा चरण कोलकाता के रबींद्र सरोवर स्टेडियम में अगले मंगलवार को खेला जाएगा।

Tags:
  • male
  • AFC Cup
  • Mohun Bagan
  • Club Valencia
  • Valencia
  • 2017 AFC Cup South Zone playoff match
  • draw
  • Mohun Bagan A.C.‬
  • एएफसी कप प्लेऑफ
  • मोहन बागान
  • वालेंसिया

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.