नोवाक जोकोविक के बाद एंडी मरे आस्ट्रेलियन ओपन 2017 से बाहर, मिशा जवेरेव ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Sanjay Srivastava | Jan 22, 2017, 13:51 IST
Melbourne
मेलबर्न (आईएएनएस)| विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में उलटफेर का शिकार हुए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मिशा जवेरेव ने एंडी मरे को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी जनेरेव ने ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे को टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छह बार आस्ट्रेलिया ओपन खिताब अपने नाम कर चुके विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को भी इस बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा। टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग को दूसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी जोकोविक को गैर वरीय डेनिस इस्टोमिन ने 6-7, 7-5, 6-2, 6-7, 4-6 से मात दी।

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त मरे पांच बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे और इस बार भी आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने से चूक गए। आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जवेरेव का सामना रोजर फेडरर या की निशिकोरी में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।

Tags:
  • Melbourne
  • Andy Murray
  • Novak Djokovic
  • Australian Open 2017
  • Australian Open quarter-finals 2017
  • Mischa Zverev

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.